Happy birthday message in hindi
दुआ है की कामयाबी के हर सिखर पे आप का नाम होगा,
आपके हर कदम पर दुनिया का सलाम होगा,
हिम्मत से मुश्किलों का समाना करना
हमारी दुआ है की वक़्त भी एक दिन आपका गुलाम होगा...!!
शुभ जन्मदिन की मुबारक बाद
ज़िंदगी की कुछ खास दुआए लेलो हमसे
जन्मदिन पर कुछ नजराने ले लो हमसे
भर दे रंग जो तेरे जीवन के पलो में…..
आज वो हसी मुबारक बाद ले लो हमसे
हँसते रहे आप करोड़ों के बीच,
लीखते रहे आप लाखोँ के बीच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बीच,
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच,
जनम दिन की ढेर सारी बधाई ।
जीवन के रास्ते हमेशा गुलज़ार रहे,
चेहरे पर आपके सदा ही मुस्कान रहे,
देता है दिल ये दुआ आपके
ज़िन्दगी में आपके हर दिन,
खुशियों की बौछार हो।
Comments
Post a Comment