Thursday, March 13, 2025

जीवन की राह में तुम चलो

जीवन की राह में तुम चलो,

हर मुश्किल को पार कर जाओ।

निराशा की घटा से निकलो,

आशा की किरणों में चलो।


तुम्हारे सपने हैं तुम्हारी ताकत,

उन्हें पूरा करने की शक्ति।

हर कदम पर तुम्हें मिलेगी मुश्किल,

लेकिन तुम्हारा हौसला ही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है।


तुम्हारी जिंदगी तुम्हारी है,

इसे जियो अपने तरीके से।

निराशा को त्यागो, आशा को अपनाओ,

जीवन की राह में तुम चलो।


तुम्हारे सपने तुम्हारी पहचान हैं,

इन्हें पूरा करने की जिद है।

तुम्हारी मेहनत तुम्हारी सबसे बड़ी पूंजी है,

इसे कभी बर्बाद न करना।

No comments:

Post a Comment

Featured posts

Ethiopian culture calendar language

Ethiopian culture, calendar, language  The Ethiopian language, specifically Amharic, uses a script called Ge'ez script. It consists of 3...

Popular posts