google.com, pub-4617457846989927, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Learn to enjoy every minute of your life.Only I can change my life.: Thandi ke messages स्वागत है सर्दियों cold season

Tuesday, November 29, 2016

Thandi ke messages स्वागत है सर्दियों cold season

🌞जाड़े की धूप🌞

   🍅  टमाटर का सूप🍅 ।।

🌿मूंगफली के दाने🌿

       👦छुट्टी के बहाने😬

☺तबीयत नरम😌

            🍩पकौड़े गरम ।🍩

🌴ठंडी हवा🌴

           🌪मुँह से धुँआ 🌪।

👳फटे हुए गाल😚

       😤 सर्दी से बेहाल😤 ।।

💆🏽‍♂तन पर पड़े💆🏽‍♂

            👚ऊनी कपड़े👕 ।।

🚶‍♀दुबले भी लगते💃

                👭मोटे तगड़े 👬।।

😬किटकिटाते दांत😬

        👏ठिठुरते ये हाथ 👏।।

🔥जलता अलाव🔥

      👋हाथों का सिकाव 👋

🏊गुदगुदा बिछौना🏊

      🏊रजाई में सोना🏊 ।।

☀सुबह का होना☀

        ☺सपनो में खोना☺            ।                
🙇‍♀स्वागत है सर्दियों का आना🙇

🙏🏻आपको सभी को सर्दी की शुभकामना🙏🏻

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
########****#####****###########@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है

😊😉

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में..

😝😝

तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में

ये हवा कहां से घुस जाती है रजाई में

😜😝

सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा

😝

अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत मानी जायेगी

😛😛😛

किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा

😳😆😆

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
😁😂😂

ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर 👉🏼हिम्मत है तो जून में आ।।

❄Happy Winter 😜😛☺'

No comments:

Post a Comment

हिम्मत

 अंधेरे में एक करोड का हीरा गिर गया था, उसे ढूंढने के लिए पाँच रूपएं की मोमबत्ती ने सहयोग किया। अभी बताओ वह पाँच रूपएं की एक छोटी सी मोमबत्त...