google.com, pub-4617457846989927, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Learn to enjoy every minute of your life.Only I can change my life.: Thandi ke messages स्वागत है सर्दियों cold season

Tuesday, November 29, 2016

Thandi ke messages स्वागत है सर्दियों cold season

🌞जाड़े की धूप🌞

   🍅  टमाटर का सूप🍅 ।।

🌿मूंगफली के दाने🌿

       👦छुट्टी के बहाने😬

☺तबीयत नरम😌

            🍩पकौड़े गरम ।🍩

🌴ठंडी हवा🌴

           🌪मुँह से धुँआ 🌪।

👳फटे हुए गाल😚

       😤 सर्दी से बेहाल😤 ।।

💆🏽‍♂तन पर पड़े💆🏽‍♂

            👚ऊनी कपड़े👕 ।।

🚶‍♀दुबले भी लगते💃

                👭मोटे तगड़े 👬।।

😬किटकिटाते दांत😬

        👏ठिठुरते ये हाथ 👏।।

🔥जलता अलाव🔥

      👋हाथों का सिकाव 👋

🏊गुदगुदा बिछौना🏊

      🏊रजाई में सोना🏊 ।।

☀सुबह का होना☀

        ☺सपनो में खोना☺            ।                
🙇‍♀स्वागत है सर्दियों का आना🙇

🙏🏻आपको सभी को सर्दी की शुभकामना🙏🏻

@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@
########****#####****###########@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@@

बड़ी बेवफ़ा हो जाती है ग़ालिब, ये घड़ी भी सर्दियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो, 30 मिनट आगे बढ़ जाती है

😊😉

मत ढूंढो मुझे इस दुनिया की तन्हाई में,
ठण्ड बहुत है, मैं यही हूँ, अपनी रजाई में..

😝😝

तमाम राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय समस्याओं के बीच मेरी छोटी सी लोकल समस्या
सारी रात गुज़र जाती है इसी कश्मकश में

ये हवा कहां से घुस जाती है रजाई में

😜😝

सुबह सुबह आकर सोये हुए को जगाने के लिये उसकी रजाई खींच लेने को महापाप की श्रेणी में रखा जायेगा

😝

अगर इस समय कोई सुबह सुबह किसी पर ठंडा पानी डाल दे,
तो वो घटना भी आतंकवादी हमले के अंतर्गत मानी जायेगी

😛😛😛

किसी की रजाई खींचना देशद्रोह के बराबर माना जायेगा और रजाई में घुसकर ठंडे पैर लगाना छेड़छाड़ का अपराध माना जायेगा

😳😆😆

इस बरसाती ठण्ड के मौसम में रजाई के अंदर रहना ही श्रेष्ठ कर्म है
और टमाटर की चटनी के साथ पकोड़े, चाय मिलना मोक्ष की प्राप्ति
😁😂😂

ऐ सर्दी इतना न इतरा
अगर 👉🏼हिम्मत है तो जून में आ।।

❄Happy Winter 😜😛☺'

No comments:

Post a Comment

शिव भोलेनाथ स्तुति

 जय शिवशंकर, जय गंगाधर, करुणा-कर करतार हरे,   जय कैलाशी, जय अविनाशी, सुखराशि, सुख-सार हरे जय शशि-शेखर, जय डमरू-धर जय-जय प्रेमागार हरे,   जय ...