google.com, pub-4617457846989927, DIRECT, f08c47fec0942fa0 Learn to enjoy every minute of your life.Only I can change my life.: Fresh Hindi jokes 2017

Tuesday, January 31, 2017

Fresh Hindi jokes 2017

Must read these jokes for huge laughter
And also forward it to others for their precious smile:-
Haste rahe aur muskurate rahe aur visit karte rahe http://vijaymarwaha.blogspot.in/


अच्छे और बहुत अच्छे टीचर में अंतर:
.
.
.
.
.
.
अच्छा टीचर वो है, जो परीक्षा में आपको कड़ी मेहनत करने की सलाह दे...
और बहुत अच्छा टीचर वो है, जो आपको परीक्षा के वक्त कहे - कंजरो ! पर्चियां चबा जाओ, चेकिंग वाले आ गए।
☝☝☝☝
कहानी आगे भी है.....
.
.
.
.
जब सब ने पर्चियाँ चबा लीं तो टीचर सीट पर हँसते हुए जा बैठे और कहे कोई चेकिंग वाले नहीं आए... अब करो पेपर...

&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
------------------------------------------------------------------
+++++++++++++++++++++++++++++++++
*****************************************
=================================
∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞∞
शिक्षिका :- ओये इधर आ,काम है...
चपरासी :- मेडम प्लीज आप मुझे मेरे नाम से बुलाया कीजिये
शिक्षिका- माफ करना,क्या नाम है तुम्हारा ?
चपरासी :- प्राणनाथ
शिक्षिका :- ये नाम रहने दो घर पर किस नाम से पुकारते हैं तुम्हे?
चपरासी :- बालम
शिक्षिका :- ओ हो, मुहल्ले वाला नाम बताओ
चपरासी :- साजन कहते हैं सब मुझे
शिक्षिका :-में तुम्हे तुम्हारे सरनेम से बुलाउगी,सरनेम बताओ
चपरासी :- स्वामी
.
शिक्षिका बेहोश ..... 
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
शरारती बच्चा :मास्टरजी  एक सवाल पूछें 
मास्टर जी      :हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा          : हाथी को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी  : बेवकूफ ,हाथी फ्रीज में नहीं जा
                  सकता है ।
बच्चा       : मास्टरजी फ्रीज बहुत बड़ा है ,
                पहले फ्रीज खोलेंगे और हाथी को
                अंदर डाल देंगे 
बच्चा   :       एक सवाल और पूछूँ ।
मास्टरजी :   हाँ हाँ पूछो ?
बच्चा        : गदहे को फ्रीज में कैसे रखेंगे ?
मास्टरजी : पहले फ्रीज खोलेंगे और गदहे को
                  उस में रख देंगे ।
बच्चा      :गलत जवाब,पहले हाथी को बाहर
            करेंगे फिर गदहे को फ्रीजमें रखेंगे
बच्चा  :        एक सवाल और पूछूँ?
मास्टरजी :    हाँ हाँ पूछो ।
बच्चा    : बंदर के जन्मदिन की पार्टी में सभी
            जानवर एवं जीव-जन्तु आए परन्तु
            एक जानवर नहीं आया । उसका
             नाम बतलायें ?
मास्टरजी : शेर नहीं आया होगा क्योंकि वह
                आता तो सभी को खा जाता !
बच्चा : फिर गलत जवाब,गदहा पार्टी में नहीं
          आया क्योंकि गदहे को तो हमने फ्रीज
           में बंद कर दिया  था   
बच्चा :  एक सवाल और पूछूँ ?
मास्टरजी :(गुस्से से )बोल हरामजादे ।
बच्चा :    रास्ते में एक नदी है जिसमें एक
             खतरनाक मगरमच्छ रहता है एवं
            उस नदी के ऊपर आने-जाने के लिए
           पुल भी नहीं है,आप नदी कैसे पार
            करोगे ?
मास्टरजी : मैं नाव लेकर नदी पार करूंगा !
बच्चा :        फिर गलत जवाब ।
मास्टर :      हरामजादे---बोल  कैसे ?
बच्चा  : मास्टरजी इतनी जल्दी नाव कहाँ से
              आपको मिलेगी ,तबतक तो आप
             नदी तैरकर भी पार कर लोगे ।
मास्टर :मगरमच्छ से तेरा बाप बचाएगा ?
बच्चा :मास्टरजी !आपकी इतनी फटती क्यों
          है? आपको तो पता है कि;सभी जीव -
           जानवर बंदर की Birthday पार्टी में
         गया हुआ है तो मगरमच्छ नदी में कैसे 
         आ जाएगा       
मास्टरजी बेहोश हो गए 
#हंसना_बाद_में_पहले_फारवर्ड_करो    
#######################
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
दुनिया मे ऐसा कोई व्यवसाय ही नहीं है, जो चले नहीं...
यदि आप साँप बेचने की दुकान खोल लोगे तो भी,
लोग ये सोच कर खरीदेंगे कि
.
.
.
चलो पड़ोसी के घर में ही छोड़ देंगे...
इसी बहाने पड़ोसन बाहर तो आएगी

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
एक बार एक ताऊ ने एक ताई छेड़ दी.. 
ताई ताऊ को गाली देने लग गयी.. 
पास से एक लड़का गुज़र रहा था बोला क्या
बात हो गयी ताउजी..?
ताऊ- कुछ नहीं बेटा,
पुराना ट्रांसफार्मर है.. 
चिन्गारी छोड़ रहा है।
        
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
**Solid Insult**
एक लड़का भागते हुए एक लड़की के पास आया और बोला :
“मैं तुमसे दोस्ती करना चाहता हूँ..!  ”
.
.
.
.
.
लड़की : “तो हमारी दुश्मनी कब थी भैया..?” 
      
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पत्नी – “तुम कल पड़ोसन के साथ फिल्म देखने गए थे ?”....पति – “हाँ तो और क्या करूँ  ? …. आजकल की फ़िल्में फेमिली के साथ देखने लायक होती कहां हैं  ???”
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
Wife - कोई नया शेर सुनाओ ? 
Husband - संगमरमर से तराशा… ख़ुदा ने तेरे बदन को..! 
.
Wife (खुशी से) - आगे..आगे....? 
Husband - बाकी बचा पत्थर उसने तेरी अक्ल पर रख दिया..! 
.
.
फिलहाल
Husband फरार है.

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पत्नी: आप बहुत भोले हैं... आपको कोई भी बेवकूफ बना देता है 
.
.
.
पति: शुरुआत तो तेरे बाप ने की थी
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
मास्टर जी :-क्या कोई बता सकता हैँ कि :-
भगवान ने लड़कियों को क्यों बनाया ??
.
.
Pappu :- ताकि वो हम लड़को की Life बरबाद कर सके !!
.
.
मास्टर जी :- आँसू ला दिए तेरे जवाब ने
क्लास के बाहर मिल
शाम को दारू पीते हैँ साथ में...!!!
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पत्नी: मैं तुम्हारी याद में 15 दिन में....
आधी हो गई हूं...
मुझे कब लेने आ रहे हो...?
पति: 15 दिन बाद…!!
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
सावन में लड़कियां मंदिर जाती हैं, अच्छा वर मांगने के लिए, पर शादी शुदा औरतें क्या करने जाती हैं?
हे भगवान क्या मांगा था और क्या दे दिया। 

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पप्पू☺पुलिस स्टेशन आया...
.  और बोला: मुझे अर्रेस्ट कर लो...
मैंने अपनी 邏पत्नी के सर
.     पर डंडा मारा है...
.       पुलिस: क्या वो樂 मर गई...
पप्पू螺: नहीं वो तो बच गई....
.     अब मेरी खैर नहीं॥...
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
एक दम जोरदार
दुकानदार-बोलो साहब क्या चाहिए ?
ग्राहक-होने वाली बीबी के कुत्ते के लिए केक चाहिए ।
दुकानदार- यहीं खाओगे,या पैक करवा दूँ ?

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
बाप – इतने कम मार्क्स… दो थप्पड़ मारने चाहिए…
पप्पू – हाँ पापा जल्दी चलो मैंने उस साले मास्टर का घर भी देख रखा हैं…
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
पापा नाश्ता कर रहे थे..अचानक फोन बजा,
पापा – मेरे ऑफिस से होगा,पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूँ
बेटी(फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं
पापा – अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना
बेटी – अरे फ़ोन मेरे लिए था..
पापा बेहोश…  
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
न जाने वो मोबाइल फोन कब आएगा ?
जो थोड़ी थोड़ी देर बाद खुद
ही बोल पड़ेगा -
.
.
हे बेबी  ! चलो मुंह बनाओ।
सेल्फ़ी का वक़्त हो गया।
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
वो तो हम भारतीयों का बस नहीं चलता
,
वरना
,
टूथपेस्ट की तरह
,
,
गैस सिलेंडर को तोड- मरोड के बची-कुची गैस भी निकाल ले☺ ☺ ☺   
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
बेटा : पापा आप शराब मत पिया करो.
.
पापा : पीने दे बेटा, साथ क्या ले कर जाना है ?
.
.
बेटा : इसी तरह पीते रहे तो छोड़कर भी क्या जाओगे ?

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
विवाह पत्रिका का मनुहार दोहा :-
भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण,
प्रियवर तुम्हे बुलाने को ,
पुराने नोट का लिफाफा लेकर,
तुम आ मत जाना खाने को ।

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

पत्नी ने पति को कहा:
प्लीज मेरी तरफ मुँह करके सो जाओ......
मुझे डर लग रहा है.....
हस्बैंड:
अच्छा!! बस अपनी ही चिंन्ता है .....
मैं भले ही डर डर के मर जाऊँ..

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
प्रेमी - बेवफा तुने दिल
जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख
कर दिया....
.
.
प्रेमिका - तेरी कुरबानी
बेकार नही जाऐगी,
भेज दे राख,बरतन माँजने
के काम आऐगी...   
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
शेरों के यहाँ शादी थी...
तगड़ा वाला डांस चल रहा था.
डांस में एक कुत्ता भी मस्त होकर नाच रहा था.
अचानक एक शेर की निगाह उस पर पड़ी तो
उसने पूछा,
'कि तू शेरों की शादी में कैसे '...
कुत्ता नाचते हुए बोला... भाई,
शादी से पहले हम भी शेर हुआ करते थे...

===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
बहुत सी लड़किया इस तनाव में है कि मोदी जी कही आधी रात से ब्यूटी पार्लर न बंद करवा दे

क्योकि वहां भी Black से white धड़ल्ले से होता है।
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
Wife - RAEES Dekhne chalein ?
Husband - Main us KAABIL nahi
Wife- Toh KAABIL chalein
Husband- Main Utna RAEES nahi
..........
Baad mein ghar me bacchon ne DANGAL dekha 
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°
जब अमिताभ बच्चन  ने  राष्ट्रीय गान गाया....
तो रेखा  गाना सुनकर बहुत प्रभावित हुई और खडी होकर अमिताभ को गले लगाने 珞 को लपकी........
अमिताभ ने जैसे ही रेखा को देखा वो आखिरी लाइन जोर जोर से गाने लगे...
जया है...जया है...जया है
अरे जया जया जया जया है....
रेखा वापिस बैठ गई।
===========================
########################
===========================
|||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°°

एक आदमी
 अस्पताल में
आखिरी सांसें गिन रहा था।
एक नर्स
और उसके परिवार वाले
उसके बिस्तर के पास
खड़े थे।
आदमी
अपने बड़े बेटे से बोला:
-बेटा,
तू मेरे
मिलेनियम सिटी वाले
15 बंगले ले ले।
बेटी से बोला:
-बेटी,
तू सोनीपत सेक्टर 14 के
बंगले ले ले।
छोटे बेटे से बोला:
-तू सबसे छोटा है
और मुझे सबसे ज्यादा
प्यारा भी है,
इसलिए
तुझे मैं
ग्रीन पार्क की
20 दुकानें देता हूं।
आखिर में
आदमी
अपनी पत्नी से बोला:
-मेरे बाद
तुम्हें पैसों के लिए
किसी का मुंह न ताकना पड़े,
इसलिए
 डीएलएफ वाले
12 फ्लैट
 तुम अपने पास रख लो।
पास में खड़ी नर्स
यह सब सुनकर
आदमी की पत्नी से बोली:
-आप बहुत भाग्यशाली हैं कि आपको
इतने अमीर पति मिले,
जो इतनी सारी जायदाद देकर जा रहे हैं।
.
.
.
.
आदमी की पत्नी:
-कौन अमीर?
कैसी जायदाद?
अरे, ये पेपर वाला हैं...
हम सबको
सुबह-सुबह
पेपर ङालने की जिम्मेदारियां
बांट रहे हैं!!!
नर्स  आज तक कोमा मे है




Thank you.

शिव भोलेनाथ स्तुति

 जय शिवशंकर, जय गंगाधर, करुणा-कर करतार हरे,   जय कैलाशी, जय अविनाशी, सुखराशि, सुख-सार हरे जय शशि-शेखर, जय डमरू-धर जय-जय प्रेमागार हरे,   जय ...