Wednesday, February 20, 2019

BEST 10 SHAYARI IN HINDI



मुझे जी खोलकर खर्च करो |
मैं अकेला कमाने के लिए काफ़ी हूँ |




जो जुर्म करते है वो इतने बुरे नही होते ।
लेकिन अदालत सजा न देकर उन्हें बिगाड़ देती है ।




देश मे बहोत तनाव है क्या..?
पता तो करो.. चनाव है क्या ?




दो गज़ सही मैरी मिलकियत तो है,
ए मौत तूने मुझे जमींदार कर दिया।






आग के पास कभी मोम ला कर देखूं..
तू इजाजत दे तो तुझे हाथ लगाकर देखूं
मन का मंदिर बडा़ वीरान नजर आता है,
सोचता हूँ तेरी तस्वीर लगाकर देखूं।






फैसला जो कुछ भी हो मन्ज़ूर होना चाहिए
जंग हो या इश्क़ हों भरपूर होना चाहिए
छोड़ कर जिसको गए थे आप  कोई और था
अब मैं कोई हूं वापस तो आकर देखिए





Shayari 10 fresh in hindi




1. मिज़ाज में थोड़ी सख्ती लाज़िमी है मेरे हज़ूर, लोग पी जाते समंदर अगर खारा न होता |



2. खोटे सिक्के जो अभी-अभी चले हैं बाजार में, वो देखो कमियाँ निकाल रहे हैं मेरे किरदार में |



3. बेवक़्त, बेवजह, बेहिसाब मुस्कुरा देता हूँ, मेरे आधे दुश्मनो को तो मैं यूँ ही हरा देता हूँ |



4. सुना है की इस समुन्दर को बहोत गुमान आया है, उधर ही ले चलो कश्ती जिधर तूफ़ान आया है |



5. न तो तेरे आने की खुशी और न तेरे जाने का गम, बीत गया वो जमाना जब तेरे दिवाने थे हम |



6. मत पढा करो मेरी शायरी को इतने गौर से जनाब, कभी कुछ याद रह गया तो मुझे भूल नहीं पाओगे |



7. ऐसा कोई शहर नहीं, जहा अपना कहर नहीं, ऐसी कोई गली नहीं जहां अपनी चली नहीं |



8. देख दोस्त माचिस तो सिर्फ यूँ ही बदनाम है, वरना आग तो हमारी स्टाइल से भी लगती है |



9. हुकुमत हमारा ‪ख्वाब है, पर तेरी गुलामी भी ‪लाजवाब‬ है, अगर तुम लड़किया ‎शबाब‬ हो, तो हम लड़के भी ‪नवाब‬ हैं |



What is Next JS?

 What is Next JS? Next.js is a powerful React framework developed by Vercel that simplifies building modern web applications. Its key featur...