Saturday, June 8, 2024

नाम जप

नाम जप

नाम जप करना जीवन में प्रभु को पाने का एक सुंदर मार्ग हैं,मन को नियंत्रित रखता है नाम जप।

सरल और आसान लगता है पर उतना सहज नहीं है,आपको नाम जप हर समय करना है, ताकि एक पल आहे जब आप प्रभु से मिल जाय।

नाम जप करते हुए प्रभु के बताए हुए मार्ग पर चलना है।

मन में बहुत आतंक होगा, माया तुम्हे अपने पास खींच कर नाम जप से अलग करेगी। मन को एकाग्र करके शांत रखे। प्रभु पर विश्वास रखें। नाम जप ही जीवन में आने वाले कर्म को अच्छा करेगा।

काम, क्रोध, लोभ, लालच, अहंकार, भय यह सब से परे होकर नाम जप करें।

नाम जप में बहुत शक्ति होती है भक्ति करने की।

आप भगवान राम जी के भक्त हनुमान जी को देखे हमेशा राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम राम नाम जप करते हैं ।

भक्त प्रह्लाद भगवान विष्णु जी की अराधना करते मंत्र ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करते है।

भक्तों में सर्वश्रेष्ठ देवर्षि नारद भगवान विष्णु जी के निरंतर भगवद-गुणों  नारायण-नारायण नारायण-नारायण नारायण-नारायण नारायण-नारायण का जप करते है ।

No comments:

Post a Comment

Featured posts

Ethiopian culture calendar language

Ethiopian culture, calendar, language  The Ethiopian language, specifically Amharic, uses a script called Ge'ez script. It consists of 3...

Popular posts