Thursday, October 25, 2018

धनिया के फायदे


                  इसके लिए सबसे पहले आप हरा धनिया को अच्छे से धोकर साफ़ कर लें क्योंकि उस पर बहुत साडी मिटटी लगी होती है, इसके बाद आप उस हरा धनिया को काट लें। उसके बाद एक लीटर पानी को गैस पर चढ़ाकर उसमें कटी हुई धनिया डाल दें और करीब 10 मिनट तक उबलने के लिए छोड़ दें। 10 मिनट के बाद पानी को छान लें और रोजाना एक गिलास इसका सेवन करें। इससे आपको बहुत से फायदे होंगे जैसे-

  • किडनी का साफ होना
  • खून का संचार अच्छी तरह होना
  • दिल अच्छा होना
  • बैक्टीरिया का खात्मा
  • चहरे का ग्लो होना, यानि चहरा या त्वचा साफ़ होना
  • कैल्सियम की कमी पूरी होना
  • डायबिटीज का इलाज
  • शुगर लेवल अच्छा और मजबूत होना

No comments:

Post a Comment

Grocery business

 The grocery business involves the retail and distribution of food and household products. Here are some key aspects: Key Players: 1. *Super...