मत सताओ हमें, हम सताए हुए हैं,
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे,
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं
Always with you to fascinate and feisty you.I'm blessed and I thank God for every day for everything that happens for me.
मत सताओ हमें, हम सताए हुए हैं,
अकेले रहने का गम उठाये हुए हैं,
खिलौना समझ के ना खेलो हमसे,
हम भी उसी खुदा के बनाए हुए हैं
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हमारे कुछ गुनाहों की सजा भी साथ चलती है,
हम अब तनहा नहीं चलते दवा भी साथ चलती हैं,
और अभी जिंदा है माँ मेरी मुझे कुछ भी नहीं होगा
मैं घर से जब निकलता हूँ तो दुआ भी साथ चलती हैं।
&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&&
जन्नत का हर लम्हा दीदार किया था ,
माँ ने जब गोद में उठा के प्यार किया था।
माँग लू यह मन्नत के फिर यही यहाँ मिले
फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।
Here is a comprehensive list of banks in India, categorized by type: