T20 वर्ल्ड कप 2017
---------------------
15 मार्च - भारत/न्यूजीलैण्ड
16 मार्च - वेस्टइंड़ीज/इंग्लैण्ड
16 मार्च - पकिस्तान/आयरलैंड
17 मार्च - श्रीलंका/ज़िम्बाब्वे
18 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/न्यूजीलेंड
18 मार्च - द.अफ्रिका/इंग्लैंड
19 मार्च - हिन्दुस्तान/पाकिस्तान
20 मार्च - द.अफ्रिका/ज़िम्बाब्वे
20 मार्च - श्रीलंका/वेस्टइंडीज
21 मार्च - ऑस्ट्रेलिया/आयरलैंड
22 मार्च - न्यूजीलैंड/पकिस्तान
23 मार्च - इंग्लैंड/जिम्बाब्वे
23 मार्च - भारत/आयरलैंड
25 मार्च - पाकिस्तान/ऑस्ट्रेलिया
25 मार्च - द.अफ़्रीका/वेस्टइंडीज
26 मार्च - न्यूजीलेंड/आयरलैंड
26 मार्च - इंग्लैंड/श्रीलंका
27 मार्च - भारत/ऑस्ट्रेलिया
27 मार्च - वेस्टइंडीज/जिम्बाब्वे
28 मार्च - द.अफ्रीका/श्रीलंका
30 मार्च - पहला सेमीफाइनल
31 मार्च - दूसरा सेमीफाइलन
3 अप्रैल - T20 फाइनल
.
फटाफट क्रिकेट वर्ल्ड कप का लुफ्त लीजिये। टाइम टेबल आप के मोबाइल में सबसे पहले मेरी तरफ से।
इन date के हिसाब से प्लान करना मित्रो।।
Future of world with technology grow, thrive, empower yourself, one step at a time. Sucess unlocked.
The journey of self-motivation and personal growth is a lifelong path, filled with twists and turns, triumphs and setbacks. By embracing this journey, we can develop the skills, confidence, and resilience needed to achieve our goals and live a fulfilling life. I hope that my insights and experiences will inspire and motivate you to embark on your own journey of self-discovery and growth. Join me as I share insights, experiences, and practical tips on living a fulfilling life.
Friday, January 27, 2017
Time table of T20 वर्ल्ड कप 2017 world cup
Friday, January 13, 2017
प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली Good health tips by old remedies
Good health tips by old remedies:
*"प्राचीन स्वास्थ्य दोहावली"*
पानी में गुड डालिए, बीत जाए जब रात!
सुबह छानकर पीजिए, अच्छे हों हालात!!
*धनिया की पत्ती मसल, बूंद नैन में डार!*
दुखती अँखियां ठीक हों, पल लागे दो-चार!!
*ऊर्जा मिलती है बहुत, पिएं गुनगुना नीर!*
कब्ज खतम हो पेट की, मिट जाए हर पीर!!
*प्रातः काल पानी पिएं, घूंट-घूंट कर आप!*
बस दो-तीन गिलास है, हर औषधि का बाप!!
*ठंडा पानी पियो मत, करता क्रूर प्रहार!*
करे हाजमे का सदा, ये तो बंटाढार!!
*भोजन करें धरती पर, अल्थी पल्थी मार!*
चबा-चबा कर खाइए, वैद्य न झांकें द्वार!!
*प्रातः काल फल रस लो, दुपहर लस्सी-छांस!*
सदा रात में दूध पी, सभी रोग का नाश!!
*प्रातः- दोपहर लीजिये, जब नियमित आहार!* तीस मिनट की नींद लो, रोग न आवें द्वार!!
*भोजन करके रात में, घूमें कदम हजार!*
डाक्टर, ओझा, वैद्य का , लुट जाए व्यापार !!
*घूट-घूट पानी पियो, रह तनाव से दूर!*
एसिडिटी, या मोटापा, होवें चकनाचूर!!
*अर्थराइज या हार्निया, अपेंडिक्स का त्रास!*
पानी पीजै बैठकर,  कभी न आवें पास!!
*रक्तचाप बढने लगे, तब मत सोचो भाय!*
सौगंध राम की खाइ के, तुरत छोड दो चाय!!
*सुबह खाइये कुवंर-सा, दुपहर यथा नरेश!*
भोजन लीजै रात में, जैसे रंक सुरेश!!
*देर रात तक जागना, रोगों का जंजाल!*
अपच,आंख के रोग सँग, तन भी रहे निढाल^^
*दर्द, घाव, फोडा, चुभन, सूजन, चोट पिराइ!*
बीस मिनट चुंबक धरौ, पिरवा जाइ हेराइ!!
*सत्तर रोगों कोे करे, चूना हमसे दूर!*
दूर करे ये बाझपन, सुस्ती अपच हुजूर!!
*भोजन करके जोहिए, केवल घंटा डेढ!*
पानी इसके बाद पी, ये औषधि का पेड!!
*अलसी, तिल, नारियल, घी सरसों का तेल!*
यही खाइए नहीं तो, हार्ट समझिए फेल!
*पहला स्थान सेंधा नमक, पहाड़ी नमक सु जान!*
श्वेत नमक है सागरी, ये है जहर समान!!
*अल्यूमिन के पात्र का, करता है जो उपयोग!*
आमंत्रित करता सदा, वह अडतालीस रोग!!
*फल या मीठा खाइके, तुरत न पीजै नीर!*
ये सब छोटी आंत में, बनते विषधर तीर!!
*चोकर खाने से सदा, बढती तन की शक्ति!*
गेहूँ मोटा पीसिए, दिल में बढे विरक्ति!!
*रोज मुलहठी चूसिए, कफ बाहर आ जाय!*
बने सुरीला कंठ भी, सबको लगत सुहाय!!
*भोजन करके खाइए, सौंफ,  गुड, अजवान!*
पत्थर भी पच जायगा, जानै सकल जहान!!
*लौकी का रस पीजिए, चोकर युक्त पिसान!*
तुलसी, गुड, सेंधा नमक, हृदय रोग निदान!
*चैत्र माह में नीम की, पत्ती हर दिन खावे !*
ज्वर, डेंगू या मलेरिया, बारह मील भगावे !!
*सौ वर्षों तक वह जिए, लेते नाक से सांस!*
अल्पकाल जीवें, करें, मुंह से श्वासोच्छ्वास!!
*सितम, गर्म जल से कभी, करिये मत स्नान!*
घट जाता है आत्मबल, नैनन को नुकसान!!
*हृदय रोग से आपको, बचना है श्रीमान!*
सुरा, चाय या कोल्ड्रिंक, का मत करिए पान!!
*अगर नहावें गरम जल, तन-मन हो कमजोर!*
नयन ज्योति कमजोर हो, शक्ति घटे चहुंओर!!
*तुलसी का पत्ता करें, यदि हरदम उपयोग!*
मिट जाते हर उम्र में,तन में सारे रोग। 🌸
*कृपया इस जानकारी को जरूर आगे बढ़ाएं*
Featured posts
Ethiopian culture calendar language
Ethiopian culture, calendar, language The Ethiopian language, specifically Amharic , uses a script called Ge'ez script . It consists of...
Popular posts
- 
C program in data structure for polynomial subtraction #include<stdio.h> #include<conio.h> void main() { int a[10],b[10],...
 - 
Solved practical slips of 12th Computer Science journal Program 1:- Write a function in C++ that exchanges data (passing by refer...