Sunday, December 29, 2024

हिम्मत

 अंधेरे में एक करोड का हीरा गिर गया था, उसे ढूंढने के लिए पाँच रूपएं की मोमबत्ती ने सहयोग किया। अभी बताओ वह पाँच रूपएं की एक छोटी सी मोमबत्ती थी तो हीरा मिला अगर उस समय मोमबत्ती काम नहीं करती तो हीरा कहीं गुम हो जाता।


मोमबत्ती की तरह इंसान भी है, इंसान कितना भी छोटा हो अगर वह सही वक्त पर काम आता है तो वह इंसान छोटा नहीं सबसे बड़ा आदमी कहलाता है।


जीवन में तकलीफ उसी को आती है, जो हमेशा जवाबदारी" उठाने को तैयार रहते है और जवाबदारी लेनेवाले कभी हारते नहीं, यातो जीतते" है, या फिर "सिखते है। 

अभिमन्यु की एक बात बड़ी शिक्षा देती है.....

 "हिम्मत से हारना, 

पर हिम्मत मत हारना ।"

No comments:

Post a Comment

Featured posts

Ethiopian culture calendar language

Ethiopian culture, calendar, language  The Ethiopian language, specifically Amharic, uses a script called Ge'ez script. It consists of 3...

Popular posts